उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में 10 नवंबर को होगा दीक्षांत समारोह, तैयारियों का एसपी ने लिया जायजा

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी मुख्य अतिथि — हेलीपैड से लेकर मंच तक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में आगामी 10 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

 

उनके आगमन से पूर्व जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कमर कस ली है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया।

 

 

 

🔸 हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

 

निरीक्षण के दौरान एसपी ने सबसे पहले हेलीपैड का जायजा लिया, जहां राज्यपाल के हेलीकॉप्टर के उतरने की तैयारी चल रही है। इसके बाद वह विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे और वहां की सुरक्षा व्यवस्था, मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था तथा प्रवेश द्वारों की समीक्षा की।

 

एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को अपने निर्धारित स्थान पर पूरे समय मौजूद रहना होगा।

 

 

 

🔸 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

 

एसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की सघन जांच की जाएगी। केवल पासधारी और सत्यापित व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूरे परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रखी जाए, ताकि समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

 

 

 

इस दौरान एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद, सीओ सदर विश्वजीत सौरयान, तथा प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु संतोष कुमार तिवारी सहित कई पु

लिस अधिकारी मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!