उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में नवम दीक्षांत समारोह सम्पन्न

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं मुख्य अतिथि, सांसद जगदम्बिका पाल ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएँ

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में रविवार को नवम दीक्षांत समारोह बड़े ही गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने समारोह में शिरकत कर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है।

 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही व्यक्तित्व निर्माण का आधार है। विद्यार्थियों को केवल ज्ञान प्राप्ति तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व और सेवा की भावना भी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में शिक्षित युवा वर्ग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

 

विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती कविता शाह ने राज्यपाल व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में आयोजित नवम दीक्षांत समारोह में मंच पर उपस्थित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सांसद जगदम्बिका पाल, कुलपति कविता शाह व अन्य

गणमान्य अतिथि।

Back to top button
error: Content is protected !!