A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने 06 ग्राम 09 मि.ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मोटरसाइकिल सहित दो को किया काबू

सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने 06 ग्राम 09 मि.ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मोटरसाइकिल सहित दो को किया काबू

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

बवाली 19 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने कालांवाली से 06 ग्राम 09 मि.ग्राम हेरोइन चिट्टा व मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवको की पहचान रविकुमार उर्फ मोटा पुत्र बिल्लु राम व जस्सा पुत्र हरभजन सिंह निवासी कंडा फैक्टरी कालांवाली के रूप मे हुई और बताया कि पकड़े गए दोनो युवकों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि ASI रामस्वरूप गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध मे नजदीक कंडा फैक्ट्री कालांवाली मोजुद थे कि ASI ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारीयों की सहायता से मोटरसाइकिल को रुकवाकर स्वार दोनो युवको की तलाशी ली तो उनके कब्जे से हेरोईन चिट्टा बरामद हुई । पकड़े गये युवको रविकुमार व जस्सा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हेरोईन चिट्टा) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!