A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबरेली

सीएम योगी का सपा पर बड़ा हमला — “चाचा वसूली पर, बबुआ परीक्षा पर खेल रचते थे, अब योग्यता का राज है”

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में सपा के कार्यकाल पर करारा हमला बोला। उन्होंने सपा शासन को माफिया समर्थित, भ्रष्टाचारयुक्त और अराजकता से भरा बताया। योगी ने कहा कि अब प्रदेश में “योग्यता आधारित व्यवस्था” कायम है और हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ समान रूप से मिल रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी चाचा वसूली पर निकलते थे तो कभी बबुआ परीक्षा के नाम पर खेल रचते थे। नौकरियों पर डकैती डाली जाती थी। सपा सरकार में भाई-भतीजावाद के तहत नौकरियां बेची जाती थीं। सीएम ने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार ने इस कुचक्र को पूरी तरह समाप्त कर दिया है और अब पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है

Back to top button
error: Content is protected !!