A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

सीएम राइज स्कूल के क्रियान्वयन, स्कूलो के उन्नयन कराने स्कूल शिक्षा मंत्री से विधायक लारिया ने किया अनुरोध

सागर।वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भोपाल प्रवास के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में विकास जिसमें बुनियादी ढांचे में सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार, सृजन और भविष्य की योजनाओं जैसी अहम विषयों पर चर्चा की। विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के कर्रापुर और मकरोनिया में स्वीकृत सीएम राइज स्कूल (संदीपनी विद्यालय) के क्रियान्वयन, स्कूलों के उन्नयन और विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत कराने के लिए मांग-पत्र प्रस्तुत कर अनुरोध किया। विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला साईंखेड़ा, सड़ेरी, देवरी (राहतगढ़) और ढाना (नरयावली) को हाई स्कूल में उन्नयन कराने एवं शासकीय हाई स्कूल पड़रिया, मेनपानी और कनेरा नीखर को हायर सेकेण्डरी में उन्नयन कराने का अनुरोध किया।
विधायक लारिया ने मंत्री सिंह से विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों शासकीय हाई स्कूल भौंहारी, रिछावर,कुड़ारी, पाटन, लोटना लोटनी, लुहारी में एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सानोधा,पथरियाहाट, कर्रापुर,भैंसानाका, ईशुरवारा और पीएम श्री बरारू में अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने अवगत कराया कि उक्त शालाओं में दर्ज संख्या के मान से कक्षों की उपलब्धता कम है। शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने विधायक लारिया को प्रस्तुत मांगों के शीघ्र निराकरण कराये जाने ठोस पहल हेतू आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज व देश का विकास संभव है। म.प्र.सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रयत्नशील है, शिक्षा पर प्राथमिकता से ध्यान दे रही है। इसके साथ ही विधायक लारिया ने प्रमुख सचिव, ऊर्जा विभाग से सौजन्य भेंट कर नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कृषि,घरेलू तथा अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं मिल रहे कम वोल्टेज,विद्युत दुर्घटनाओं की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के हो रहे विस्तार, कड़ान डेम परियोजना से सिंचित क्षेत्र का रकबा वृद्धि होने और भविष्य में भी भार वृद्धि की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रमुख आवश्यक स्थानों पर नवीन 132/ 33 के.व्ही.उच्च दाव उपकेंद्र स्थापित कराए जाने हेतु स्वीकृत कराने का अनुरोध किया।

Back to top button
error: Content is protected !!