
मैहर
शहर में विकास कार्यों के नाम पर की जा रही सीवर लाइन की खुदाई अब आमजन के लिए परेशानी नहीं बल्कि स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा खतरा बनती जा रही है। मैहर के गोला मठ से न्यू अरकंडी मार्ग पर पिछले एक सप्ताह से सड़क खोदकर रखी गई गई है, जिससे यह मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।
खुदाई के दौरान सड़क के बीचों-बीच गहरी खाइयां बना दी गई हैं, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा न तो स्थाई सुरक्षा घेरा लगाया गया और न ही कोई वैकल्पिक मार्ग बनाया गया। परिणामस्वरूप क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे डर के कारण बच्चों को स्कूल भेजना बंद है
स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर कांग्रेस नेता एड. प्रभात द्विवेदी (दद्दा) ने मौके की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है
स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए।
अधूरे निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर तय समय-सीमा में पूरा किया जाए निर्माण एजेंसी की लापरवाही की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाये
मैहर ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
