
सुकरौली में देशभक्ति की धूम: कार्यालयों व संस्थानों में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

सुकरौली बाजार (कुशीनगर)। सुकरौली क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत सुकरौली सहित विकासखंड के सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों, पुलिस इकाइयों और सामाजिक संगठनों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तिरंगे की शान और राष्ट्रगान की गूंज के बीच संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था व्यक्त की गई।
विकासखंड कार्यालय सुकरौली में आयोजित मुख्य समारोह में ब्लॉक प्रमुख रंजना पासवान एवं खंड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विकासखंड के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि जनसेवा और विकास कार्यों में पारदर्शिता व निष्ठा के साथ कार्य करना ही गणतंत्र की सच्ची भावना है।

नगर पंचायत कार्यालय सुकरौली में अधिशासी अधिकारी सर्वेश श्रीवास्तव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारी, सभासद और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की मजबूती और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने पर बल दिया। सभी ने अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करने का संकल्प लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहा, सुकरौली में भी गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत वर्मा, डॉ. आर.डी. द्विवेदी और डॉ. प्रिंस गुप्ता सहित सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा मानव सेवा के माध्यम से राष्ट्रसेवा करने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव है।
पुलिस चौकी सुकरौली में चौकी प्रभारी सी.बी. पांडेय ने पुलिसकर्मियों के साथ ध्वजारोहण किया। उन्होंने कानून व्यवस्था, शांति और सुरक्षा बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पुलिस बल जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया।

शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही। नेहरू इंटर कॉलेज सुकरौली में प्रबंधक विवेक सिंह, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। शिक्षकों ने छात्रों को संविधान के मूल्यों और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी।

शहीद स्मारक सुकरौली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधिवत ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर शहीदों के बलिदान को नमन किया और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न शहीद स्थलों पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस प्रकार सुकरौली क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस सम्मान, एकता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसने लोगों में देशभक्ति और कर्तव्यबोध की भावना को और प्रबल किया।








