

मुरादाबाद पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीयसंगठन महामंत्री सुनील बंसल वन नेशन वन इलेक्शनकी वकालत करते हुए कहा कि इससे देश में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा- इसके जरिए देशमें जैसा हम बदलाव चाहते हैं, वो देखने को मिलेगा।अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ेगी और हमें लगता है कि नएलोगों को भी ज्यादा अवसर मिलेगा।
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल औरप्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को मुरादाबादमें आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। योमीनाफाउंडेशन की ओर से आयोंजित इस कार्यक्रम में एकराष्ट्र एक चुनाव को लेकर मंच से चच्चा हुई।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में सुनील बंसल नेकहा कि, वन नेशन वन इलेक्शन आने से देश के विकासको गति मिलेगी। इससे नए लोगों को राजनीति में ज्यादाअवसर मिलेंगे।





