A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर अभियान अंतर्गत अधिकारियों ने पंचायतों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली

निवाड़ी,सुशासन सप्ताह (19 से 25 दिसंबर 2025) अंतर्गत शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का ग्राम पंचायत स्तर पर सफल कियान्वयन किये जाने के निर्देश हैं। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशन में आज जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ग्राम पंचायत गोराखास, बंजारीपुरा, पहाड़ी बक्शी, मड़िया, बिरोरा खेत, ज्योरा मौरा, ख़िस्टोन, सियाखास, सोरका, अतर्रा, दर्रेठा, नेगुवा, सिमरा खास, सिमरा भाटा, कछिया खेरा, भोपालपुरा ततारपुरा, जवारपुरा, मजल, मजरा सूरी, ममोरा में विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, शासकीय उचित मूल्य दुकान, पंचायत भवन एवं ग्राम पंचायत में अधिकारियों ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही साथ पृथ्वीपुर, ओरछा, तरीचर कला एवं निवाड़ी अंतर्गत छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की।

अधिकारियों ने शासकीय संस्थाओं में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

निरीक्षण संयुक्त दल द्वारा किया गया, ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्रों में निरीक्षण जैसे खुलने बंद होने का समय, कार्यकर्ता/सहायिका की आनगंवाड़ी केंद्र में उपस्थिति, नास्ता खाना वितरण का समय एवं गुणवत्ता, विद्युत कनेक्शन, शिक्षा व्यवस्था, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत के समस्त शासकीय विद्यालयों में निरीक्षण जैसे खुलने बंद होने का समय, छात्रों के प्रवेश, विद्यालय में टीचरों की उपस्थिति, MDM वितरण एवं गुणवत्ता, विद्युत् व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं देखी। ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य केन्द्रों में निरीक्षण जैसे खुलने बंद होने का समय, साफ सफाई, स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, दवाओं की उपलब्धता आदि का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में निरीक्षण जैसे खुलने/बंद होने का समय, स्टॉक पंजी निरीक्षण, पर्ची एवं खाद्य वितरण व्यवस्था आदि की जानकारी ली। ग्राम पंचायत में निर्माणधीन निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन, ग्राम सभा बैठकें आयोजन की स्थिति/पंजी का निरीक्षण कार्य, सचिव /रोजगार सहायक ग्राम पंचायत में उपस्थिति करेंगें। ग्राम पंचायत में पटवारी के बैठने के दिन एवं पटवारी का हल्का में उपस्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के दल द्वारा निरीक्षण की यथास्थिति की रिपोर्ट तैयार की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!