
सुसनेर:- नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी की सक्रियता में तेजी आ गई है। इसी क्रम में सोमवार को विधायक भैरोसिंह बापू के निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के आगामी विकास कार्यों और संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद यह पहली बैठक विधायक निवास पर संपन्न हुई है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, पार्षदगण व स्थानीय पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर नगर के विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर विधायक भैरो सिंह परिहार बापू, विधायक प्रतिनिधि राणा चित्रंजनसिंह, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, पार्षद नईम मेव, इबादुल्ला खान, राकेश क़ानूडिया, पार्षद प्रतिनिधि मोहसिम मेव, कांग्रेस युवा नेता दीपक राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपर्क करे दीपक राठौर= 7415389901
पीपुल्स समाचार सुसनेर





