
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज, गाजीपुर

सुहवल। स्थानीय गांव स्थित संत श्रीमानदास बाबा परिसर में सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के बीच सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगभग पांच किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा निकालकर पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कन्या पूजन एवं मंदिर परिक्रमा संपन्न हुई। इसके बाद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने कलश धारण कर पूरे गांव का भ्रमण किया। यह यात्रा गांव के पोखरे तक पहुँची, जहां पूजनोत्सव और आरती के साथ कलशों में जल भरा गया। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए जयकारों और डीजे पर बजते भक्ति-गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
इसके बाद शोभायात्रा गांव की गलियों, मोहल्लों, सुहवल बाजार, शिवाला, महादेवा क्षेत्र होते हुए हाईवे से होकर संत मानदास बाबा की तपोस्थली स्थित यज्ञ स्थल पर वापस पहुंची। यज्ञ स्थल पर मंडप पूजन, वेदी पूजन और द्वार पूजन की विधियां संपन्न कर कलश स्थापना की गई।
आयोजन समिति के अनुसार,
18 नवंबर की सुबह सात बजे से यज्ञ और हवन का शुभारंभ होगा।
प्रतिदिन शाम 3 बजे से 7 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा।
24 नवंबर को रुद्र महायज्ञ का विधिवत समापन होगा।
25 नवंबर को चेतक प्रतियोगिता एवं भरत मिलाप का भव्य आयोजन होगा।
26 नवंबर को अंतरप्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान आचार्य रामकृष्ण द्विवेदी, प्रियंका पांडेय, पूर्व प्रमुख अनिल राय बच्चन, पूर्व प्रधान दीपक सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। धार्मिक अनुष्ठानों की इस श्रृंखला से पूरा क्षेत्र श्रद्धा और उत्साह से सराबोर है।






