

रामपुरा(जालौन)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ(सम्बद्ध अ०भा०प्रा०शि०संघ) ब्लॉक इकाई रामपुरा की ओर से ब्लॉक के सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह रखा गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश कुमार गुप्ता एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कदौरा अमर सिंह वर्मा उपस्थित रहे।
संघठन के राष्ट्रीय उपमहासचिव एवं प्रदेशीय कोषाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष ठाकुरदास यादव ,पूर्व जिलाध्यक्ष/मांडलिक मंत्री सरंक्षक रामराजा द्विवेदी ,कार्यवाहक जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जिला सरंक्षक गौतम त्रिपाठी ,वेतन भोगी सोसायटी के सभापति सुनील निरजन,विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह पतराही,एससी/एसटी संघ के प्रदेशीय नेता रामअवतार गौतम जी ,सचिव प्रताप भानु सिंह,जिला उपाध्यक्ष राममनोहर निरंजन,जूनियर संघ के जिला मंत्री विशाल रावत,जिला उपाध्यक्ष राममनोहर निंरजन, ब्लॉक अध्यक्ष डकोर श्रवण निरंजन, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव नदीगांव मंत्री अभिषेक निरंजन, माधौगढ़ अध्यक्ष अजय भदौरिया,मंत्री सुनील आंनद जूनियर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुप्ता,मंत्री सुशील दुबे,एससी,एसटी के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष अटेवा मुकेश निरजन अतिथियों के रूप में सम्मिलित रहे जबकि कार्यक्रम सयोंजक ब्लॉक अध्यक्ष सुनील पाठक,मंत्री सौरभ श्रीवास्तव रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री आफ़ताब आलम ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी अतिथियों ने गत वर्ष सेवानिवृत्त हुए अध्यापकगण श्रीमती शकीला बेगम ,श्रीमती मुन्नी देवी,श्रीमती किरन अवस्थी , सुघर सिंह, अरविन्द त्रिपाठी, वीरेंद्र ओझा,मो० इदरीश,एवं कर्मचारी अशोक पाण्डे को सम्मान पत्र एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात कार्यकरिणी का विस्तार करते हुए ब्लॉक सरक्षंक पद पर राजकुमार यादव ,अरुण पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गोयल,कोषाध्यक्ष कुलदीप तोमर,सँयुक्त मंत्री रामलला निरंजन, महिला उपाध्यक्ष कोमल सिंह ,उपाध्यक्ष प्रदीप निरंजन, कुलदीप सिंह, वीरेंद्र यादव,शिवम गुप्ता,बृजमोहन निरंजन, संदीप कुशवाहा,महिला मंत्री नीतू वर्मा,मंत्री अनिल कुमार वर्मा,विजय सिंह, याकूब खान, महिला संगठन मंत्री छाया राजपूत, मंत्री आकर्ष श्रीवास्तव, रोहित यादव,अक्षय निरंजन ,प्रिंस मिश्रा ,महिला प्रवक्ता सारिका वर्मा, मीडिया प्रभारी दीपक वर्मा,विकास शर्मा,विपिन शर्मा एवं अकाउंटेंट पद पर प्रशांत निरंजन ,ऑडिटर दीपू आर्या को प्रमाण पत्र देकर संगठन की नई जिम्मेदारी दी गयी है
राष्ट्रीय उपमहासचिव ठाकुरदास यादव ने कहा कि ब्लॉक के प्रत्येक शिक्षक हमारे परिवार का हिस्सा है और उनकी प्रत्येक समस्या हमारी समस्या है संगठन में नए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान और जिला मंत्री आफ़ताब आलम को जो जिम्मेदारी दी गयी है पूरा विश्वास है वह शिक्षको की समस्याओं को धरातल पर समाधान कराने के सभी सम्भव प्रयास करेंगे ।सरंक्षक रामराजा द्विवेदी ने कहा कि जो संगठन अपने बुजुर्गों को साथ लेकर चलता है औऱ उनके अनुभव से सीख लेता है जिला सरंक्षक गौतम त्रिपाठी,जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान ने कहा कि मुझे और मेरे अनुज आफ़ताब आलम को जो नई जिम्मेदारी मिली है शिक्षको के शोषण के विरुद्ध हम सभी लगतार धरातल पर संघर्ष कर रहे है एससी,एसटी के प्रदेशीय नेता रामअवतार गौतम ने कहा कि हमारा संघ सँयुक्त मोर्चे के साथ जुड़ा हुआ है शिक्षको के लिए जहां खड़ा होना पड़ा हमारा संगठन सदैव साथ है
इस मौके पर ब्लॉक रामपुरा के सैकड़ो अध्यापक शिक्षामित्र अनुदेशक साथी उपस्थित रहे ।









