A2Z सभी खबर सभी जिले की

सोनभद्र में दामाद बना हैवान: मामूली कहासुनी में ममेरे ससुर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में मचा हड़कंप

सोनभद्र में दामाद बना हैवान: मामूली कहासुनी में ममेरे ससुर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में मचा हड़कंप

सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में गुरुवार की आधी रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ससुराल आए एक दामाद ने अपने ही ममेरे ससुर की लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ गांव निवासी दारा प्रसाद पुत्र मुन्ना गुरुवार को अपने ससुराल मलदेवा गांव आया हुआ था। रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक वह घर से बाहर निकलकर गाली-गलौज करने लगा। उसी समय उमेश पठारी (52 वर्ष), जो उसका ममेरा ससुर लगता था, बिरहा सुनने के लिए घर से निकल रहे थे। उमेश ने दारा को गाली देने से मना किया, जिस पर दारा प्रसाद भड़क उठा और उसने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया।

दारा ने उमेश के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में उमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह और कस्बा चौकी इंचार्ज जयशंकर राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी दारा प्रसाद पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्थिर व्यवहार कर रहा था। बताया गया कि वह तीन दिन पहले भी पड़ोसियों से झगड़ा कर चुका था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और गांव के लोग अब भी खौफ में हैं।

 

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!