
‘ सोने चांदी के रेट में आज फिर भारी गिरावट
सोने – चांदी के रेट में आज भारी गिरावट देखी गई , आज सोना दिन के कारोबारी सत्र के दौरान उच्चतम स्तर 76968 से गिरकर 75451 रुपए तक पहुंच गया , जिसमें तकरीबन 1517 की गिरावट देखी गई , खबर लेकर जाने पर सोना 75572 के स्तर पर कारोबार हो रहा था वहीं चांदी की बात करें तो चांदी कारोबारी सत्र के दौरान 91640 के उच्च स्तर से 89143 तक पहुंच गई जिसमें तकरीबन 2497 की गिरावट देखी गई खबर लेकर जाने के समय चांदी 89241 पर कारोबार कर रही थी








