
सागर वंदे भारत लाइव भारत न्यूज रिपोर्टर सुशील दि्वेदी * कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार आज कृषि विभाग द्वारा सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत जिला पंचायत अध्य्क्ष हीरा सिंह राजपूत द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। यह रैली जिला पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर पीली कोठी, बस स्टैंड, तीन पत्ती चौराहा, राधा तिगड़ा, भगवान गंज होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण में सम्पन्न हुई। रैली में कृषि विभाग, सहकारिता एवं मंडी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उप संचालक त्रिपाठी ने उपस्थित कृषकों से संवाद किया और भावांतर योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषक ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक अपने नजदीकी पंजीयन केंद्रों पर पंजीकरण करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत पंजीकृत कृषकों से 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक कृषि उपज मंडी प्रांगण में सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। भावांतर योजना में कृषकों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी में घोषित मॉडल मूल्य के बीच के अंतर की राशि सीधे कृषकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी अनिल राय, सहायक संचालक अंकित रावत, मंडी सचीव आर.पी. सिंह, अन्य विभागीय उपस्थित रहे।






