उत्तर प्रदेशबस्ती

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में महिला को उठाने के 24 घंटे बाद दिखाया गिरफ़्तार

बस्ती पुलिस का एक और साहसिक कार्य

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में महिला गिरफ्तार:बस्ती में धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने और संवैधानिक पदों पर टिप्पणी का आरोप ।।

बस्ती उत्तर प्रदेश

बस्ती में सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अभद्र पोस्ट करने के आरोप में थाना नगर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। महिला पर संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों और धार्मिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के उद्देश्य से पोस्ट करने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला की पहचान सरिता गौतम पुत्री छोटेलाल गौतम निवासी भेलवल, थाना नगर, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। आरोप है कि सरिता गौतम फेसबुक पर लगातार हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां कर रही थीं। विशेष रूप से माता दुर्गा के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और राक्षस महिषासुर की जय के नारे से क्षेत्र में धार्मिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

इसके अतिरिक्त, सरिता गौतम पर संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने और भड़काऊ टिप्पणियां करने का भी आरोप है। इन पोस्टों से आमजन में असंतोष व्याप्त हो गया था और जनपद में सामाजिक तथा धार्मिक सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका जताई जा रही थी।

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी सरिता गौतम के खिलाफ थाना नगर और कोतवाली सहित विभिन्न थानों में पहले से ही तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना नगर पुलिस ने उनके खिलाफ मु0अ0सं0 273/25 धारा 353(1)B/352 BNS, 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद, धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में महिला उपनिरीक्षक संजू यादव, थाना नगर, जनपद बस्ती शामिल थीं।

Back to top button
error: Content is protected !!