A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेइतवाउत्तर प्रदेशउन्नावकानपूरकुशीनगरकौशाम्बीगाज़ियाबादगाजीपुरगोंडाचन्दौलीचित्रकूटजालौनजौनपुरझांसीटेक्नोलॉजीप्रताप गढ़प्रयागराजमनोरंजन

स्कूल के शिक्षिका की विदाई में फूट-फूट कर रोने लगे बच्चे, दृश्य देख सभी की आंखें हो गई नाम

प्रयागराज के पी एस मॉडल पब्लिक स्कूल मोतिहां में शिक्षिका खुशी सिंह की विदाई पर स्कूल स्टाफ , उपस्थित अभिभावक एवं बच्चे भावुक होकर रो पड़े .

प्रयागराज/सैदाबाद. एक प्राइवेट स्कूल में अपने शिक्षिका की विदाई पर बच्चे फूट-फूट कर रो पड़े. यह भावुक दृश्य तब देखने को मिला जब शिक्षिका इस विद्यालय से सेवानिवृत्ति हो गई और उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा. बच्चों का अपने शिक्षिका के प्रति यह गहरा लगाव बताता है कि कैसे एक गुरु न केवल शिक्षा देते हैं बल्कि बच्चों के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान भी बना लेते हैं.

दरअसल, एक ऐसी ही भावुक भरा पल प्रयागराज जिले के सैदाबाद ब्लॉक के पी एस मॉडल पब्लिक स्कूल मोतिहां से सामने आई है जहां स्कूल में शिक्षिका के विदाई समारोह में बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. इससे बढ़कर एक शिक्षिका के लिए सम्मान और पुरस्कार क्या हो सकता है. तस्वीर से यह पता चलता है कि शिक्षिका ने बच्चों के दिलों पर कैसे राज किया. बच्चों के आंखों में आंसू इस बात का गवाह है कि शिक्षिका द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों में तैयार किया गया माहौल से बच्चे काफी खुश हैं.

बच्चों को देख शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी हो गए भावुक

यह शिक्षिका के लिए सबसे बड़ा प्रमाण पत्र है कि इस टीचर ने स्कूल के लिए ईमानदारी से कुछ बेहतर करने की कोशिश जरूर की है. हर एक टीचर्स जैसे ही माइक लेकर कुछ बोलना चाह रहे थे वैसे ही भावुक हो जा रहे थे . शिक्षक के भावुक होते देख बच्चे भी फूट-फूट कर रोने लगे. गौरतलब है कि शिक्षिका खुशी सिंह सन् 2020 से यहां योगदान दे रहे थी। इस विदाई समारोह में विद्यालय के प्रबंधक सुधाकर सिंह, प्रधानाचार्य चंदन सिंह, प्रभाकर सिंह, सूर्य भान मौर्या, जीत नारायण , मनीष यादव, अखिलेश यादव, दया शंकर यादव, ऊषा कुशवाहा, खुशी सिंह, स्मिता सिंह, सावित्री कुशवाहा, सुष्मिता सिंह, खुशी सिंह 2 , राधिका यादव, निशा यादव आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ अभिभावक अजीत सिंह, गोकुल प्रसाद यादव आदि कई लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!