

स्टार सोशल ग्रुप के सानिध्य मे राष्ट्रीय युवा दिवस पर हवा महल पर हुआ भव्य सम्मान. आपके सानिध्य में स्टारसोशल ग्रुप की सैकड़ो महिलाएं एवं जयपुर व्यापार महासंघ के साथ आए हुए कार्यक्रम में हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य जी सुभाष गोयल जी एवं जयपुर का व्यापार महासंघ के पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.जयपुर के प्रबुद्ध जनों ने निकाली स्वदेशी संकल्प यात्रा. आपने जिस तरीके से अनुशासित में रखकर आज सस्टार सोशल ग्रुप के भव्य शो एयर पॉल्यूशन एवं स्वदेशी संकल्प यात्रा का आयोजन किया डॉ राकेश के दावत ने आपको सर्टिफिकेट गुलदस्ता मेडल देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में आई हुई डॉक्टर अंकिता चौधरी ने आपको सम्मानित किया आपने आई हुई सभी महिलाओं को उपहार भेंट किया एवं लोरी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं कार्यक्रम में आई हुई स्टार सोशल ग्रुप की सैकड़ो महिलाओं को सम्म्मान और सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ उनमे पदाधिकारी संतोष मिश्रा,कमलेश शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में ग्रुप के मेम्बर उपस्थित रहे
















