A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

स्टेज शो के दौरान लोक गायक कलाकार आए अटैक से मौत।

अयोध्या
जाना बाजार स्टेज शो के दौरान 28 वर्षीय युवा लोक गायक कलाकार सोनू सांवरिया की तबीयत बिगड़ गई ।और इलाज के दौरान चिकित्सालय में मौत हो गई। मृत्योपरांत शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन दहाडे मारकर रोने लगे। और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । जनपद सहित दूसरे जनपद के भी सांस्कृतिक कलाकारों, बुद्धिजीवियो, सामाजिक राजनीतिक व्यक्तियों के द्वारा घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है ।अंतिम दास संस्कार शनिवार को अयोध्या सरयू नदी तट पर किया। जाएगा जानकारी देते हुए हैदरगंज ग्राम प्रधान राकेशअग्रहरी ने बताया कि शनिवेंद्र कुमार उर्फ सोनू सांवरिया पुत्र राम जनम 28 वर्ष जो दलित समाज से एक लोकप्रिय सांस्कृतिक गायक कलाकार के रूप मे अपनी कम समय मे ही धाक जमा ली । बचपन में मा की मृत्यु के बाद परिवार का इकलौता होने की नाते पूरी बाजार वासियो का दुलारा लाडला हो गया था। 15 साल की उम्र में ही सागर अग्रहरि के साथ कीर्तन मंडली में शामिल हो गया। वहीं से इसकी सुरीली आवाजों के जादू बिखरने शुरू हो गए। देखते देखते ही सोनू जनपद सहित अन्य जनपदों में भी स्टेज शो महिला पुरुष कलाकारों के साथ अपनी टीम बनाकर करने लगा । और काफी लोकप्रिय हो गया ।अविवाहित सोनू की जिंदगी में कलाकार महिला कलाकार से शादी होने के उपरांत ही दोनों में अनबन हो गई । परिवार में पिता जो बाहर शहर में रहते हैं। उनके अलावा एक विवाहित बहन है। बृहस्पतिवार को सोनू अपनी पूरी टीम के साथ सोहावल खिरौनी गांव गए थे ।वहां से कार्यक्रम करने के उपरांत नाका रायबरेली बाईपास के पास स्थित शिव मंदिर पर टीम के ही विवेक पांडे ,बृजमोहन तिवारी ,कुलदीप, करमचंद देहाती द्वारा आयोजित भजन संध्या मैं भी शामिल हो गए । लगभग रात से 8:00 बजे शो करते समय ही अचानक तबीयत बिगड़ गई ।और गिर पड़े । उपचार के लिए साथियों ने निजी वाहन से ही शहर के प्राइवेट चिकित्सालय में ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी देर रात हृदय गति रूकने से मृत्यु हो गयी। मृत्यु की सूचना मिलते ही शहर के दर्जनो लोक गायक कलाकार शुभचिन्तक पहुंचकर उनकी पार्थिव शरीर को उनके गांव हैदरगंज लेकर आए। जिसमें रामस्वरूप फैजाबादी ,रामनयन भारती ,काजल, सिकंदर आदि लोग रहे ।शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया जो जहां सुना वही स्तब्ध हो गया ।और अपने युवक कलाकार की एक झलक पाने के लिए दौड़ पडा। क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोगों में विधानसभा गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बख्श सिंह ,भारत वर्मा ,सियाराम सर्राफ, उपेंद्र दुबे, नीरज चौबे ,प्रीति सर्राफ, सुनील भारती, रमन ठेकेदार, सौरभ अग्रहरि, जिप सदस्य हरिश्चंद्र निषाद, गंगाराम निषाद ,प्रिंस कसौधन, अंकित श्रीवास्तव ,अभिषेक अग्रहरी ,सलमान, शिक्षक पवन कुमार, विनय कसौधन, अभिषेक भारती, अमित भारती ,अशोक भारती ,द्वारिका, शिवसागर ,सद्दाम, आफताब , सुरेश, राहुल ,बैजनाथ यादव, हरिओम अग्रहरि आदि सहित जिसने जहां भी सुना अपने को रोक नहीं सका और पहुंचकर अपने युवा कलाकार का अंतिम दर्शन किया । ग्राम प्रधान श्री राकेश ने बताया अंतिम दाह संस्कार शनिवार को अयोध्या में किया जाएगा। मृतक के पिता बाहर शहर में है उन्हें आने का इंतजार किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!