
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली बना अयाशी व दारू पीने का अड्डा*
-स्वास्थ्य केन्द्र पर मिला बंटी बबली और निरोध का जखीरा अधीक्षक अमित कनौजिया से नहीं सम्भल रहा स्वास्थ्य केन्द्र
-सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर और फार्मासिस्ट समय से नहीं आते हॉस्पिटल
बस्ती–(अमरौली शुमाली) एक तरफ भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार आम लोगों में अपनी छवि को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था पर दम भरने वाली सरकार और उसके प्रतिनिधि जरा कभी अमरौली शुमाली में बना करोड़ों रुपए का हॉस्पिटल भी देख लें सीएमओ बस्ती ने अमित कनौजिया को इस हॉस्पिटल का अधीक्षक बनाया है! अब सवाल यह है कि अगर अमित कन्नौजिया इस हॉस्पिटल का विजिट करते तो क्या इस हॉस्पिटल का इतना बुरा हाल संभव था अगर जवाब नहीं में है तो इसका मतलब अमित कन्नौजिया अपनी जिम्मेदारी सही से नही निभा रहे! और अगर जवाब हां में है तो इसका मतलब अधीक्षक अमित कन्नौजिया की मर्जी से यह सब खेल हो रहा है! अगर इन दोनों ही बातों में सच्चाई नहीं है तो फिर यह सब खेल किसका है! इसकी सूचना किसके पास होनी चाहिए! प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली में स्वास्थ्य सुविधा बेहाल है तो वहीं मरीज परेशान हैं! इमरजेंसी में डॉक्टर फार्मासिस्ट नहीं मिलेंगे उनका मिलना मुश्किल है! लेकिन जो नज़ारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली में देखने को मिला है उसे देखकर लोग शर्मनाक ही कहेंगे आपको बता दें दारू और दारू के बोतल निरोध और यूज किया निरोध आदि भी मिला! ग्राउंड पर जाकर निरीक्षण किया गया तो वहां पर ना कोई डॉक्टर ना कोई वार्ड बॉय मिले सिर्फ वहां पर दारू का बोतल और अयाशी करने वाला सामान मिला! जब इस बारे में जानकारी लेने के लिए अधीक्षक अमित कनौजिया के पास फोन पर सम्पर्क किया गया तो अमित कनौजिया द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा गया! ना वह वापिस फोन ही करना मुनासिब समझे! लेकिन वहां पर पहुंचे फार्मासिस्ट अजय सिंह से जब इस सम्बन्ध में पूछा गया तो अजय सिंह द्वारा कहा गया कि यह मरीजों द्वारा पीकर रखा गया है! अब आप सोचिए कि जब एक जिम्मेदार व्यक्ति ही खुद कह रहा है कि मरीजों द्वारा रखा गया है तो क्या जिम्मेदार हॉस्पिटल नहीं चला रहे हैं कोई भी मरीज जाकर हॉस्पिटल में दारू पिए और अय्याशी करें इसकी जिम्मेदारी सीएमओ बस्ती या अधीक्षक अमरौली शुमाली लेंगे या वहां मौजूद ड्यूटी कर रहे कर्मचारी लेंगे! इस पर कोई जवाब नहीं था! जब इस पूरे मामले में सीएमओ बस्ती से बात किया गया तो सीएमओ बस्ती द्वारा बताया गया की वीडियो को भेजिए जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी! अब देखना यह है कि ऐसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली दारू और अय्याशी का अड्डा बना रहेगा या इस पर सीएमओ बस्ती द्वारा कुछ कार्रवाई की जाएगी! या फिर देवी का प्रभाव यहां भी भारी पड़ेगा!











