A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्लग,भंवतरा निवासी देवकीनंदन कश्यप की सफलता की कहानीएक व्यक्ति तीन-तीन सफलताएं पटवारी से शिक्षक वर्ग-3 और अब ADEO पद पर सेवाएं देंगे

जिला संवाददाता सुखदेव आजाद

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ विकासखंड के ग्राम भंवतरा निवासी देवकीनंदन कश्यप ने अपने संघर्ष, मेहनत और लगन से सफलता की ऊँचाइयाँ छू ली हैं। उन्होंने जीवन में क्रमशः पटवारी, फिर शिक्षक वर्ग-3, और अब ADEO (सहायक विकास विस्तार अधिकारी) के पद तक का सफर तय किया है। अब वे शिक्षा और विकास कार्यों में ADEO के पद पर सेवाएं देंगे।
देवकीनंदन कश्यप अपनी सरल और सच्ची छवि के लिए गाँव और क्षेत्र में पहचाने जाते हैं। उनकी इस उपलब्धि से भंवतरा गाँव ही नहीं बल्कि पूरे पामगढ़ क्षेत्र में उल्लास और गर्व का माहौल है।
पृष्ठभूमि
कठिन परिस्थितियों के बावजूद देवकीनंदन कश्यप ने पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार सफलता हासिल की। पहले उन्होंने पटवारी पद पर सेवा दी। इसके बाद उनका चयन शिक्षक वर्ग-3 के पद पर हुआ, जहाँ उन्होंने बच्चों की शिक्षा और भविष्य निर्माण में योगदान दिया। अब वे ADEO पद पर चयनित होकर शिक्षा और विकास की दिशा में नई सेवाएं देंगे।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
गाँव भंवतरा के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि
हमारे गाँव का बेटा अब जिले और सहायक विकास विस्तार अधिकारी में सेवाएं देगा, यह हम सबके लिए गर्व की बात है उनकी सादगी और मेहनत से प्रेरणा लेकर युवा भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं

Back to top button
error: Content is protected !!