
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर आधारित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। विद्यालय के इको क्लब के अध्यक्ष योगीराजसिंह यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण की योजना बनाई गई, जिसमें इको क्लब के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंतर्गत शाला परिसर में 10 फीट ऊँचे पाम के पौधे, आंवला के पौधे एवं कुछ औषधीय पौधे जैसे तुलसी, गिलोय आदि का रोपण किया गया। सभी शिक्षकगण भी इस आयोजन में सहभागी रहे और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी प्रतिभागियों, छात्रों, शिक्षकों एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।