
गाजीपुर से संवाददाता की रिपोर्ट
गाजीपुर। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को गाजीपुर में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मौर्य ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी दोनों को एक ही थैली के चट्टे-बट्टे करार देते हुए कहा कि ये दोनों ही “गुंडाराज और जंगलराज के पोषक” हैं।

बीजेपी सरकार पर नौकरी और शिक्षा का आरोप
मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे बड़ा कहर नौजवानों की नौकरी पर टूटा है। सरकार बनने के बाद से भर्तियां बंद हो गईं और युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार गांव के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश कर रही है और गुजरात की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है।
पीएम मोदी और निजीकरण पर तंज
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि “जो कभी चाय बेचता था, वह आज देश बेचने पर उतारू हो गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बंदरगाह, एयरपोर्ट, एयर इंडिया, रेलवे स्टेशन, ट्रेनें और एलआईसी जैसी बड़ी संस्थाएं अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हवाले की जा रही हैं।
अराजकता और जंगलराज का आरोप
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है। उन्होंने गाजीपुर में थाने में एक बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई से मौत का जिक्र करते हुए कहा कि यह जंगलराज की बानगी है।
2027 चुनाव पर बड़ा दावा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “2027 का चुनाव बीजेपी की विदाई का चुनाव होगा।” उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग जब लाठीचार्ज और हिंसा के शिकार हो रहे हैं, तो आम जनता की स्थिति और भी भयावह है।
हिंदू पलायन पर सरकार को घेरा
हिंदू पलायन के मुद्दे पर मौर्य ने मोदी और योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब 1100 साल तक मुस्लिम शासक रहे तब हिंदू खतरे में नहीं था। लेकिन आज जब हिंदू धर्म के ठेकेदार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हैं, तो हिंदू पलायन की बात की जा रही है। यह सीधा-सीधा सरकार की विफलता है।
अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
अखिलेश यादव के बयान “बीजेपी जाए तो न्याय मिले” पर टिप्पणी करते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और बीजेपी दोनों एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में भी गरीबों की जमीन और घर कब्जे में लिए जाते थे, लूट और अत्याचार होते थे, और आज वही हालात बीजेपी सरकार में भी बने हुए हैं।
निष्कर्ष
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में प्रदेश की मौजूदा स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा कि आज रोजाना दलितों, पिछड़ों और बहन-बेटियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सरकार अपराधियों को बचाने में जुटी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने का आह्वान किया।



