A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

स्वास्थ्य पीढ़ी निर्माण के लिए सास बहू का साथ होना आवश्यक:- उर्मिला मालाकार

आंगनबाड़ी केंद्र में सास बहू सम्मेलन का आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग एवंस्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आंगनबाड़ी केंद्र में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बांगरदा की सरपंच उर्मिला मालाकार ने कहा कि स्वस्थ पीढ़ी निर्माण के लिए सास बहू का साथ होना आवश्यक है। क्योंकि एक अनुभवी सासू मां ही अपनी बहू की बेहतर देखभाल कर सकती है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के साथ परिवार मैं बेहतर वातावरण बनने से स्वस्थ पीढ़ी का निर्माण होता है सभी गर्भवती एवं धात्री माता अपने स्वस्थ के साथ शिशु के स्वास्थ्य का ध्यान रखकर समय पर टीकाकरण कराए। एवं शारीरिक आवश्यकता के अनुसार पोषण आहार भी ग्रहण करे।

आशा कर्यकर्ता रेवा फूलकर, वंदना मालाकार हसीना बी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आरती शर्मा, ज्योति गंगराड़े, अनीता कनाडे ने विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर आंगनबाड़ियों में पंजीकृत धात्री एव गर्भवती माताओ के सथ ग्राम की बुजुर्ग महिलाएं उपस्थित थी।

:- रामेश्वर फूलकर पत्रकार बांगरदा

Back to top button
error: Content is protected !!