

मैगलगंज /लखीमपुर खीरी –
विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा से पहले स्व मूल्यांकन के लिए प्री बोर्ड परीक्षा को अति आवश्यक बताते हुए भारतीय इंटर कॉलेज मैगलगंज खीरी के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस बार शासन के निर्देशानुसार प्री बोर्ड परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर करवाई जा रही है जिसमें सीसी टीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है ताकि परीक्षा को पूर्ण रूप से नकल विहीन कराया जा सके जिससे बच्चों का मूल्यांकन कर कमजोर बच्चों को चिन्हित करके उन्हें बोर्ड परीक्षा से पहले जरूरी मार्ग दर्शन दिया जा सके ।
वहीं विद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ विवेक कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा छात्रों को अपनी तैयारी को जांचने ,परखने और कमियों को समय रहते सुधारने का अवसर देती है, जिससे विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार नकलविहीन और शान्ति पूर्वक कराई जा रही है













