
हथियार के साथ एक अपराधकर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरा। भोजपुर जिले को एक उपलब्धि हासिल हुई है जहां आरा नगर थाना अंतर्गत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व एक अपराधकर्मी को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि धरहरा टीओपी के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में एक अपराधी घूम रहा है।इस सूचना के सत्यापन एवं अवैध हथियार की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष आरा नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए धरहरा टीओपी के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी क्रम में एक व्यक्ति अहिरपुरवा की तरफ से आ रहा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया और वीडियो तलाशी के क्रम में उस व्यक्ति के पास से एक पिस्तौल एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया।गिरफ्तार अपराधी संतोष कुमार पिता गोपाल जी महतो हनुमान ओला धरहरा आरा नगर थाना का निवासी बताया जा रहा है। इसकी जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने दी।

