A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

हमारा लक्ष्य है कि हम उनके लिए एक ऐसा मंच तैयार करें, जहां वह खुलकर अपनी समस्याओं को साझा कर सकें= दिलशाद चार्ली

।देवबंद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधानों पर गहन चर्चा की गई। व्यापारियों ने एकसुर में कहा की एकजुट होंगे तभी मजबूत होंगे और हर तरह की समस्या का समाधान कराया जा सकता है।

रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलशाद चार्ली ने कहा हम व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम उनके लिए एक ऐसा मंच तैयार करें, जहां वह खुलकर अपनी समस्याओं को साझा कर सकें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के मुद्दों को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन उसके लिए सभी व्यापारियों को एकजुट होना होगा। अध्यक्षता कर रहे शाहब नबी ने कहा कि व्यापारियों के सामने व्यापार करने में कई तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं। इनसे निपटने के लिए एकजुट होकर मजबूत होना होगा। इस दौरान व्यापारियों ने कर, बाजार में उतार चढ़ाव समेत अन्य मुद्दे रखे। जिन पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। संचालन मो. शादाब ने किया। इस मौके पर शादाब अंसारी, फहीम सिद्दीकी, नौशाद अंसारी, ललित कुमार, नौशाद सिद्दीकी, फिरोज, हिमांशु और अनस मौजूद रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!