बीते 1 अगस्त को महिला वेवी पुत्री तीर्थराम निवासिनी गांव मो. बाजार शम्भा थाना शाहाबाद हरदोई ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय में उसके घर में रखे जेवरात, नगदी व लाइसेंसी बंदूक के 5 कारतूस चोरी कर लिए।
शाहाबाद कोतवाली इलाके में एक घर से जेवरात, नगदी व लाइसेंसी बंदूक के कारतूस चोरी के आरोप में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते 1 अगस्त को महिला वेवी पुत्री तीर्थराम निवासिनी गांव मो. बाजार शम्भा थाना शाहाबाद हरदोई ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय में उसके घर में रखे जेवरात, नगदी व लाइसेंसी बंदूक के 5 कारतूस चोरी कर लिए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रामकिशन उर्फ भल्लू पुत्र इतवारी निवासी मो. अल्लापुर सैदीखेल शाहाबाद हरदोई को चोरी गए जेवरात व 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।