
समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार
वंदे भारत लाइव न्यूज़
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर के 1 वर्ष
पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार लक्सर रोड जगदीशपुर में हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर को सेवा प्रदानकरते हुए 1 वर्ष का समय पूर्ण होने के पश्चात वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केक सेरेमनी केक काटकर मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए श्री संदीप चौधरी एचडी साहब ने कहा हम एक यूनिट ब्लड दान करके किसी दूसरे मनुष्य का जीवन बचा सकते हैं आपका दान दिया गया रक्त कई जिंदगियां बचा सकता है इसलिए जब भी कुछ अच्छा करने का विचार मन में आये तो परमार्थ के बारे में सोचे आपके दिए हुए रक्तदान किसी का भला हो सकता है और यह पुनीत कार्य अवश्य करें हमारा हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर 24 घंटे आम जनमानस की सेवा में सदैव तत्पर रहता है आज हमारे हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर को एक वर्ष पूरा हो गया इस उपलक्ष में आज यह कार्यक्रम आयोजित है जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा ने कहा रक्तदान जैसा पावन कार्य करने से मनुष्य पर मार्च तो करता ही है साथ-साथ दूसरे की जिंदगी भी बचा लेता है विधायक श्री आदेश चौहान जी ने कहा जो मन में दया भाव रखता है दूसरों के प्रति उदारवादी विचार रखता है वह रक्तदान जैसा महादान करके अपने जीवन को सार्थक कर लेता है रक्तदान से बड़ा और कोई दान हो ही नहीं सकता इसलिए जब भी समय मिले रक्तदान करें पार्षद यादराम वालिया हरविंदर उर्फ़ विकी सहित सैकड़ो नागरिक तथा गणमान्य विभूतियां कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थेसमाजसेवी नेहा मालिक डॉक्टर मधुरवासन डॉ संजीव गर्ग सुमित चौधरी अभिषेक चौधरी आकांक्षा नेगी सोनिया जी मालती जी शाहिद भारी संख्या में गण मान्य विभूतियां तथा स्थानीय नागरिक रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाता उपस्थित थे










