A2Z सभी खबर सभी जिले की

हरिद्वार में टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में दमकल विभाग के छूटे पसीने

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद 

पंकज कथूरिया बहादराबाद हरिद्वार

(उत्तराखंड)
Vande Bharat
January 28, 2026

हरिद्वार। बुधवार को कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में एक टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भंयकर थी कि दूर दूर तक धूंए का गुब्बार भी नजर आया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की तीन टीमेें आग पर काबू पाने में जुटी हुई थी। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 1:30 बजे बैरागी कैंप स्थित प्रकाश टैंट हाऊस में अचानक से आग लग गई। आग की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही दमकल की तीन टीमें आग बुझाने मौके पर पहुंची। आग की भयावहता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि धूंए का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखायी दिया। दमकल की टीम को भी आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Back to top button
error: Content is protected !!