
भूपत वाला स्थित शांभवी धाम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा काली सेना देश व देवभूमि के उत्थान के लिए समर्पित एक निष्ठावान संगठन है काली सेना का संकल्प सनातियों की एकजुट पर आधारित है पहाड़ मैदान के बीच जो खाई खुदी है नेताओं के भरोसे उत्तराखंड की रक्षा नहीं की जा सकती। स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि हजारों बलिदानों के बाद उत्तराखंड की स्थापना हुई आज 25 वर्ष पूरे होने की खुशी में पूरा उत्तराखंड रजत जयंती महोत्सव मना रहा है उन्होंने कहा देवभूमि में मांस मदिरा पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए। काली सेना जिलेवार जन जागरण यात्राएं निकालेंगी और सभाऐ करेंगी।प्रदेश में पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है इसके समाधान के लिए काली सेना जिलेवार रोजगार स्वरोजगार का प्रशिक्षण और संस्थान चलाने के लिए धन उपलब्ध कराने का कार्य भी करेगी प्रदेश में उन्होंने कहा कि संपूर्ण हरिद्वार जनपद को तीर्थ क्षेत्र घोषित करना चाहिए हरिद्वार से देवप्रयाग के क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र घोषित कर कुंभ क्षेत्र में मांस मदिरा और गैर हिंदुओं के निवास व्यापार पर कानूनी रोक लगनी चाहिए उत्तराखंड के व्यापारियों से अपनी दुकानों प्रतिष्ठानों पर अपना नाम लिखवाने की भी उन्होंने अपील की ।इस अवसर पर आश्रम धाम में मौजूद रहे हरीश देवली मनोज गहतोड़ी आदि।








