हरिद्वार गाजीवाला श्यामपुर कांगड़ी श्री गौरी गणेश धाम में संपन्न हुआ षोडसी भंडारा ।
स्वामी विवेक स्वरूप महाराज का षोडसी भंडारा संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। हरिद्वार गाजी वाला श्यामपुर कांगड़ी में गौरी गणेश धाम में ब्रह्मलीन स्वामी विवेक स्वरूप जी महाराज का षोडसी भंडारा सभी संत महापुरुषों की गरिमामयी उपस्थित के बीच पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ ।महामंडलेश्वर 1008 श्री प्रबोधानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि संत हमेशा सत्य के मार्ग पर चलते हैं और सत्य का और धर्म का पालन करते हैं और मानव जीवन की सभी समस्याओं का निवारण करने का उपाय भी अपने भक्तजनों को बताते हैं ।नकारात्मक ऊर्जा हटाकर सकारात्मक की ओर जीवन धारा प्रभावित करते हैं और विचारों को सात्विकता की ओर करते है जो भी मनुष्य और भक्तजन संतों के बताए मार्ग पर चलते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है और जीवन की बाधाओ का निवारण होने लगता है।
स्वामी विवेक स्वरूप जी महाराज भक्तों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहे ।इस अवसर पर संत समाज से सभी संत उपस्थित रहे और भक्त जनों ने सभी संतों का इस अवसर पर आशीर्वाद भी ग्रहण किया।