A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

हरिद्वार: श्रद्धेया शैलदीदी ने की शताब्दी समारोह परिसर में माता भगवती भोजनालय की शुरुआत

हरिद्वार :दक्ष नगरी बैरागी कैंप कनखल में होगा शताब्दी समारोह का आयोजन

ममता चौहान जिला संवाददाता

 

श्रद्धेया शैलदीदी ने की शताब्दी समारोह परिसर में माता भगवती भोजनालय की शुरुआत

हरिद्वार 23 दिसंबर।

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित होने जा रहे परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप प्राकट्य शताब्दी महोत्सव के याज क्रम अंतर्गत राजा दक्ष की नगरी कनखल के बैरागी द्वीप में माता भगवती भोजनालय की शुरुआत हो गयी। इसकी शुरुआत श्रद्धेया शैलदीदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कर की। इस दौरान देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या, महिला मंडल प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या सहित देश विदेश से आये परिजन उपस्थित रहे।

शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने बताया कि यह भोजनालय शताब्दी समारोह के समापन तक निरंतर संचालित रहेगा, जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्वयंसेवी, कार्यकर्ता एवं आगंतुक माता जी के स्नेह-संस्कार से परिपूर्ण सात्विक भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। आवश्यकतानुसार आगामी दिनों एक अतिरिक्त भोजनालय का भी शुभारंभ किया जाएगा।

भोजनालय विभाग प्रभारी श्री जमना विश्वकर्मा ने बताया कि समारोह में सेवा देने वाले प्रत्येक स्वयंसेवियों के लिए भोजन प्रसाद की समुचित व्यवस्था रहेगी। साथ ही समारोह में आने वाले विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों सहित पत्रकार हेतु भी भोजन व्यवस्था रहेगी। उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इस विराट शताब्दी समारोह में भारत सहित विश्व के 30 से अधिक देशों से स्वयंसेवी एवं कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। वर्तमान में ही पांच हजार से अधिक स्वयंसेवी बैरागी द्वीप स्थित शताब्दी नगर में विभिन्न सेवा विभागों में सक्रिय रूप से सेवारत हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!