
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। हरैया सर्किल चोरों और अपराधियों के लिए बना सुरक्षित ठिकाना।।
परशुरामपुर बस्ती ।। बीती रात चोरों ने रामलाल यादव के घर को बनाया निशाना। घर में सोते रहे घर मालिक कमरे का ताला खोलकर हुआ चोरी। सुबह जगे तो उड़ गए होश घर का ताला खुला और सामान बिखरा पड़ा था।पीड़ित तुरंत डायल 112 पर सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित के बताया की पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है । परशुरामपुर थाने की पुलिस क्षेत्र के हर चोरी को संदिग्ध बताकर पल्ला झाड़ लेती हैं।
🚨ग्रामीणों के मुताबिक चोरी की घटना संदिग्ध नही बल्कि पुलिस की भूमिका संदिग्ध लग रही हैं।
योगी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहें हैं थाना प्रभारी परसरामपुर। 48 घंटे के अंदर थाना क्षेत्र परसरामपुर में 3 चोरी की महान घटना। बीते रात ढेलहूपुर मे एक घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना सबसे बड़ा सवाल सूचना पर पहुंची पुलिस ही डांटने लगी पीड़ित को और सामान रखने का तरीका बताने लगे । तेज तर्रार साहब से नहीं चलाया जा रहा है थाना दो माह के अंदर अनगिनत चोरी खुलासा एक का भी नहीं। थाना क्षेत्र परसरामपुर स्थिति सभी गांवों में मचा हड़कंप चोरों से नहीं परसरामपुर पुलिस के अनोखे कारनामों से। थाना क्षेत्र परसरामपुर स्थिति सभी सम्मानित और ग्राम पंचायतों के प्रधान का कहना है अगर ऐसा ही चलता रहा थाना और थानेदारी तो बैठना होगा धरना पर बस्ती पुलिस कार्यालय पर। आखिर क्यों नहीं थम रहा थाना क्षेत्र परसरामपुर में चोरियां रात्रि की बात छोड़ो अब तो दिन में ही पड़ रहा डकैती। ठाकुरपुर मे दो बड़ी चोरी सुकरौली कुंवर मे चोरी धर्मपुर मे दो से तीन चोरी जिसमें एक चोरी दिन में सलेमपुर कुंवर मे और बीते रात ढेलहूपुर मे हुआ चोरी। थाना क्षेत्र परसरामपुर पुलिस के पास दर्जनों तहरीर पड़ा हुआ है बस चोरी के मामले का खुलासा शून्य। थाना क्षेत्र परसरामपुर स्थिति सभी हल्का के तेज़ तर्रार साहब अपना अपना हल्का नहीं सम्भाल पाते और खुल रही है रात्रि गश्त की पोल।
ग्रामीणों ने का आरोप हैं चोरी की घटना रोकने में असमर्थ साहब हर चोरी संदिग्ध बताते हैं।परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ढ़ेलहुपुर गांव का पूरा मामला। लगातार चोरी होने से दहशत में क्षेत्र के लोग। पुलिस के रात्रि गश्त को रोजाना सलामी ठोक रहे हैं चोर।चोरों को नहीं रहा पुलिस का इकबाल दनादन दे रहे घटना को अंजाम।घर में सो रहा था बूढ़ा मालिक कमरे का ताला तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए चोर। पीड़ित ने डायल 112 को दी सूचना जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। हर बार चोरी की घटना को संदिग्ध बता कर पल्ला झाड़ ले रही है पुलिस। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ढेलहूपुर गांव का है पूरा मामला।





















