
डीडवाना-कुचामन
77वां गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जायेगा।जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय खेल स्टेडियम में आयोजित होगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि माननीय राजस्व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह चौधरी द्वारा प्रात:9.00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।
इससे पूर्व प्रात 8.30 बजे जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत द्वारा कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया जाएगा इसके बाद शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया जायेगा।
मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का संबोधन, उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्रों का वितरण तथा माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन भी किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमा, अनुशासन एवं उत्साह के साथ मनाएं।
———-







