
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई
अमरपाटन। शासन के निर्देशानुसार 09
से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा
अभियान के अंतर्गत जिला मैहर के
अंतर्गत तहसील अमरपाटन में आज 12
अगस्त को अमरपाटन पुलिस द्वारा नगर
में तिरंगा झंडा के साथ बाइक रैली
निकाली । यह बाइक रैली थाना परिसर
से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से
होते हुए थाने पहुँची , तिरंगा यात्रा बाइक
रैली में एसडीओपी शिव कुमार सिंह ,
थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी पुलिस बल
सहित नगर के समाजसेवी युवा शामिल
हुए






