A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनचुरूदेशराजनीतिराजस्थान

हर घर तिरंगा अभियान के तहत लाडनूं मे निकाली रैली

विमल विद्या विहार के विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला बना कर दिया राष्टभक्ति का संदेश

डीडवाना-कुचामन  जिले में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जगह-जगह विविध गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में लाडनूं स्थित जैन विश्व भारती के विमल विद्या विहार सी. सै. स्कूल में तिरंगा रैली और तिरंगा मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने भी शिरकत की और तिरंगा ध्वज लहरा कर विद्यार्थियों की तिरंगा रैली को रवाना किया। 

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का महत्व बताया और अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनने और राष्ट्रीय भावना को आगे बढ़ाने का आह्वाहन किया। इस दौरान कार्यक्रम में सैंकडों की संख्या में विद्यार्थियों ने शामिल होकर तिरंगा के प्रति अपने सम्मान और देशभक्ति की भावना का इजहार किया।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मो.नं . 9179069501
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!