
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में कासिमपुर कर्बला के पास बृहस्पतिवार सुबह ट्रैक्टर ट्राॅली पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। ट्राॅली पर बैठे आठ लोग करंट से झुलस गए।
एक युवक जान बचाने के लिए नहर में कूद गया, जिसे काफी खोजबीन के बाद भी ढूंढा नहीं जा सका। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए जगह-जगह जाल लगवाए हैं।
एनसीसी प्राइवेट कंपनी बिजली विभाग में काम करती है। इसी कंपनी के काम के सिलसिले में ट्रैक्टर ट्राॅली से आठ श्रमिक कासिमपुर कर्बला की ओर जा रहे थे, वहां पोल बदलने का काम चल रहा है। सुबह करीब 10 बजे बड़ी नहर के पास जैसे ही ट्रैक्टर ट्राॅली पहुंची, ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर ट्राॅली पर गिर गया। गनीमत रही कि तार चंद सेकेंड में छिटक कर अलग हो गया। स्थानीय लोगों ने सूचना देकर लाइन बंद कराई। करंट में चपेट में आकर झुलसा मुरादाबाद जनपद निवासी विकास सिंह नहर में कूद गया। उसका चचेरा भाई विकास भी करंट से झुलस गया। अन्य छह लोग भी मामूली रूप से झुलसे हैं। इन सभी का उपचार सीएचसी में कराया गया।
हादसे की सूचना पर एसडीएम पवन जायसवाल, कोतवाल संतोष सिंह मौके पर पहुंचे। गोताखोर बुलाकर विकास की तलाश शुरू कराई गई। देर शाम तक उसकी तलाश जारी रही, लेकिन खोजा नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तार ट्राॅली पर बैठे विकास के ऊपर ही गिरा था। वह अपना बचाव करने के लिए नहर में कूदा, लेकिन तैर कर किनारे नहीं आ सका।
एसडीएम पवन जायसवाल ने बताया कि युवक की खोजबीन कराई जा रही है। हाईटेंशन लाइन का तार कैसे टूटा, इसके बारे में भी पता कराया जा रहा है। अभी तक घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।