
हाटा कोतवाली में नारी सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षकों से छात्राओं को सतर्क करने की अपील

हाटा, कुशीनगर। मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत हाटा कोतवाली परिसर में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने की। कार्यक्रम में कोतवाली क्षेत्र के सरकारी एवं गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक शामिल हुए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा से जुड़े कानूनों तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देना समय की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यालय स्तर से ही छात्राओं में आत्मविश्वास और जागरूकता पैदा की जाए, ताकि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में बिना झिझक सहायता ले सकें। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित योजनाओं, महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों, साइबर अपराध से बचाव, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ सहित अन्य अपराधों की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों से अपेक्षा की गई कि वे इन विषयों पर छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से जागरूक करते रहें।
अंत में प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर महिला उपनिरीक्षक प्रीती वर्मा, अपराध निरीक्षक गुलाब यादव, एसएसआई रामचरन सरोज, अतुल तिवारी, शिक्षक सम्पूर्णानंद द्विवेदी, राघवेन्द्र प्रताप शुक्ल, सक्षम तिवारी, राजन तिवारी, सत्येन्द्र द्विवेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।




