
पुरदिलनगर
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हाथरस जिला की पुरदिलनगर नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया । नगर अध्यक्ष राहुल रघुवंशी व नगर उपाध्यक्ष प्रशांत गौरव को बनाया गया ।
- नगर मंत्री कृष्णकांत आर्य व नगर सह मंत्री आकाश नागर व सुमित कुमार नगर आंदोलन प्रमुख प्रशांत आर्य नगर आंदोलन, नगर सोशल मीडिया संयोजक गोलू माहौर,नगर मीडिया संयोजक हर्ष वशिष्ठ , नगर SFD संयोजक समित सोनी , नगर कला मंच संयोजक हरीश कुमार व नगर SFS संयोजक शिवम बघेल को बनाया गया । नगर इकाई के गठन के समय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयंत चौधरी जी को चुनाव अधिकारी के रूप में जिला संयोजक हर्ष गोयल जी ने निर्वाचित किया नगर अध्यक्ष की घोषणा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयंत चौधरी जी ने की बही नगर अध्यक्ष श्री राहुल रघुवंशी जी ने इकाई के अन्य कार्यकताओं को इकाई में दायित्व प्रदान किए ।
- और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी से दायित्व का निर्वहन करने की आशा जाहिर की ।