
मुरादाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस (प्रतीकात्मक फोटो)नागफनी क्षेत्र में एक युवक ने साढ़े तीन माह पहले एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई। आरोप है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने तीन लाख 70 हजार रुपये वसूल कर लिए। इस मामले की शिकायत मिलने पर नागफनी पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है।
पुलिस घटना की जांच कर रही है। नागफनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसका पति केरला में मजदूरी करता है। उसके घर नागफनी क्षेत्र का रहने वाला रिश्तेदार वहाबुद्दीन (28) आता जाता था। कुछ दिनों पहले वहाबुद्दीन के मां की तबीयत खराब हुई थी तो वह खाना भी दे दिया करती थी।साढ़े तीन माह पहले वहाबुद्दीन उसके घर आया। झांसा देकर उसने शिकंजी मंगाया और उसे भी पिला दिया। शिकंजी पीते ही वह बेहोश होने लगी। इसका फायदा उठाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने महिला का अश्लील वीडियो भी तैयार किया।
होश में आने पर महिला ने युवक की इस हरकत का विरोध किया, लेकिन वह जान से मारने की धमकी देकर महिला का मुंह बंद कर दिया। कुछ दिनों बाद उसने पैसा नहीं देने पर वीडियो पति को भेजने के लिए धमकी दी। धीरे-धीरे उसने महिला से तीन लाख 70 हजार रुपये वसूल कर लिया।परेशान होकर महिला ने पैसे देना बंद कर दिया। इससे गुस्साकर वहाबुद्दीन ने अश्लील वीडियो उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया। उसने सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने की धमकी देकर और पैसे की मांग की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वहाबुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले मेें आरोपी वहाबुद्दीन के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के साथ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी।
किशोरी से छेड़खानी में युवक के खिलाफ रिपोर्ट
भोजपुर थाना कटघर क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपनी रिश्तेदारी थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। लड़की किसी काम से जा रही थी। रास्ते में आलम निवासी ग्राम अटरिया ने अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद




