उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊसिद्धार्थनगर 

।।‌फुटहिया पुलिस व वन रेंज बस्ती सदर की मिलीभगत से सागौन के पेड़ की हुई कटान।।

।। कटया में विशाल ढाबा के पीछे बिना परमिट के एक दर्जन से अधिक सागौन के पेड़ों की अवैध कटान का मामला आया सामने।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। पुरैना कटया में विशाल ढाबा के पीछे सागौन के पेड़ की हुई कटान।।

💫 बिना परमिट के कटे सागौन के पेड़ मामले में नही हुई कोई कार्यवाही।

💫 फुटहिया पुलिस व वन रेंज बस्ती सदर की मिलीभगत से सागौन के पेड़ की हुई कटान।

💫 जांच के नाम पर लीपापोती करने में जुटी वन विभाग की टीम।

22 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

बस्ती।। वन रेंज बस्ती सदर के अंतर्गत पुरैना कटया में विशाल ढाबा के पीछे बिना परमिट के एक दर्जन से अधिक सागौन के पेड़ों की अवैध कटान का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस अवैध गतिविधि में वन विभाग बस्ती सदर और पुलिस चौकी फुटहिया की मिलीभगत रही जिसके चलते कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।

     स्थानीय लोगों के अनुसार हल्का वन दरोगा को समय रहते सूचना दिए जाने के बावजूद भी वन विभाग की ओर से कार्यवाही की तरफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है । बिना अनुमति हुए इस बड़े पैमाने पर कटान को लेकर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि तेजतर्रार डीएफओ द्वारा अवैध कटान पर सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद भी बस्ती सदर वन रेंज में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अवैध कटान को संरक्षण देकर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनका मनोबल लगातार बढ़ रहा है, जिससे क्षेत्र में जंगलों पर संकट गहराता जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना दो-तीन दिन पुरानी है, लेकिन अब तक न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। अब बड़ा सवाल यह है कि— क्या वन विभाग अवैध कटान पर सच में गंभीर है? या फिर माफियाओं को संरक्षण देने का खेल यूँ ही चलता रहेगा?

      मामले ने जिले में वन सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और उच्चाधिकारियों की सख्त निगरानी की मांग तेज हो गई है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि वन विभाग बस्ती सदर जांच के नाम पर लीपापोती करने के प्रयास में जुटा है और फुटहिया पुलिस वन विभाग का मामला बात कर मामले में कार्रवाई करने से कन्नी काट रही है । अब देखना यह है कि विशाल ढाबा के पीछे बिना परमिट के कटे सागौन के पेड़ मामले में वन विभाग और नगर पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है ?

Back to top button
error: Content is protected !!