
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। मुख्यमंत्री सामूहिक_विवाह योजना में नदारद रहे मुख्य अतिथि व अन्य जनप्रतिनिधि।।
07 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
बस्ती ।। कप्तानगंज विधानसभा के तेनुई मंदिर चौराहे के निकट प्रेम मंडप मैरेज हॉल में आयोजित था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे जिले के सांसद राम प्रसाद चौधरी व विशिष्ट अतिथि जिला_पंचायत_अध्यक्ष संजय चौधरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के प्रति उदासीन रहे मुख्य अतिथि एवं अन्य जनप्रतिनिधि। जब सरकार के महत्वाकांक्षी एवं जनहित योजना में जनप्रतिनिधि ही नहीं करेंगे शिरकत तो कैसे आम जनता में जाएगा संदेश।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के समापन के समय पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी गौर के० के० सिंह। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में फोटो खिंचवाने के लिए शाम 02.20 बजे पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी गौर के० के० सिंह।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के लिए सुबह 10 बजे तेनुई मंदिर चौराहे के निकट प्रेम मंडप मैरेज हॉल में निर्धारित था समय।
🔥मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में गायब रहे मुख्य अतिथि सांसद राम प्रसाद चौधरी व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी।
🔥मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कप्तानगंज , दुबौलिया व गौर के बीजेपी ब्लाक प्रमुख भी रहे गायब।
🔥नगर पंचायत कप्तानगंज व नगर पंचायत बभनान के नगर पंचायत अध्यक्ष भी रहे गायब।
🔥आनन फानन में पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी गौर के० के० सिंह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फोटो खिंचवा कर हुए गायब।
🔥 कप्तानगंज व दुबौलिया खण्ड विकास अधिकारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में दिखे गायब।
बस्ती जिले के कप्तानगंज विधानसभा के तेनुई मंदिर चौराहे के निकट प्रेम मंडप मैरेज हॉल में आयोजित था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह। जब सरकार के महत्वाकांक्षी एवं जनहित योजना में जनप्रतिनिधि ही नहीं करेंगे शिरकत तो कैसे आम जनता में जाएगा संदेश ।
गौर विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के अलावा अन्य कोई भी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया कार्यक्रम में शिरकत।





















