
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। नेपाल बॉर्डर के पास बिट्टू के छिपे होने की आशंका, तलाश तेज।।
⭐ अंबुज हत्याकांड लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम हुई रवाना।
06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर ।। अंबुज मणि उर्फ रिशु हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी बिट्टू उर्फ अहमद खान की तलाश में पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर घेराबंदी और तेज कर दी है। जांच में जुटी टीम को बिट्टू के मोबाइल की अंतिम लोकेशन नेपाल सीमा से सटे उसके रिश्तेदार के गांव के बाहर मिली है। गुरुवार को पूछताछ के लिए उठाए गए दो युवकों को साथ लेकर एक पुलिस टीम को नेपाल बॉर्डर की ओर रवाना किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिट्टू कई दिनों से लगातार लोकेशन बदल रहा था, लेकिन बुधवार देर रात उसका मोबाइल कुछ समय के लिए सक्रिय हुआ।
साइबर सेल ने जो लोकेशन ट्रेस की, वह उसके रिश्तेदार के गांव के बेहद करीब मिली। स्थानीय पुलिस, एसओजी और स्वॉट टीम उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। अंबुज के माता-पिता बोले- बेटे के प्रति चल रही चर्चाएं गलत अंबुज मणि के माता-पिता ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बेटे के खिलाफ चल रही चर्चाओं को गलत बताया। उनका कहना है कि बेटे की हत्या हुई है और उसके आरोपित को पकड़ने की जगह उन्हें इसका लाभ मिल जाए इसके लिए अंबुज को षड्यंत्र के तहत अवैध असलहों की तस्करी में फंसाया जा रहा है। उसके खिलाफ न तो कोई आपराधिक इतिहास है और न ही कोई ठोस सबूत। उन्होंने बेटे की हत्या में फरार मुख्य आरोपित बिट्टू की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। घर के बाहर अराजक तत्वों का जमावड़ा, पीड़ित परिवार दहशत में अंबुज मणि उर्फ़ रिशु की हत्या के बाद से पीड़ित परिवार तनाव और भय के माहौल में जी रहा है। अंबुज के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके घर के बाहर रोजाना अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे परिवार में दहशत है। उन्होंने बताया कि कई अपरिचित युवक शाम और रात के समय चार-पांच की संख्या में घर के बाहर मंडराते रहते हैं। इससे न केवल उनका परिवार बल्कि आसपास के लोग भी डर और असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। परिवार ने जिला प्रशासन और पुलिस से तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने एवं संदिग्ध तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर बदले की धमकी से बढ़ा तनाव गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अंबुज मणि की हत्या के बाद अब सोशल मीडिया पर बदले की खुली धमकियों ने हालात को और अधिक तनावपूर्ण कर दिया है। पुलिस को शक है कि गैंग अब दो धड़ों में बंट चुका है और बदले की कार्रवाई को लेकर माहौल गर्म है। संभावित गैंगवार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद से अंबुज के साथ के गुट से जुड़े युवकों की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ स्टेटस और पोस्ट डाली जा रही हैं। कुछ पोस्ट में सीधे तौर पर लिखा गया है कि ‘अंबुज का बदला लेकर रहेंगे’ और ‘साइड काउंटर निश्चित है।’ इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। साइबर सेल ने दोनों पक्षों से जुड़े दर्जनों सोशल अकाउंट खंगालने शुरू कर दिए हैं। जांच में पता चला है कि पिछले कुछ दिनों में अंबुज समर्थक युवकों और आरोपी पक्ष के युवकों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक और धमकी भरे मैसेज का आदान-प्रदान हुआ है। यह वर्चुअल टकराव अब सड़क पर हिंसा का रूप ले सकता है। दोनों गुटों के सक्रिय युवकों की सूची स्थानीय थानों को भेज दी गई है। सोशल मीडिया पर दी जा रही धमकियों को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। साइबर टीम उन युवकों की पहचान कर रही है, जिन्होंने हिंसा भड़काने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। उनके खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी।





















