उत्तर प्रदेशबस्ती

।। ओवर लोड गन्ना वाहनों पर हुई कार्यवाही 16 वाहन चालान, दो ट्रक हुई सीज।।

।। नगर पुलिस ने 11 ओवर लोड वाहनों का चालन किया, वही हर्रैया में दो ट्रक सीज कर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पांच का चालान किया गया।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। ओवर लोड गन्ना वाहनों पर हुई कार्यवाही 16 वाहन चालान, दो ट्रक हुई सीज।।

06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

बस्ती ।। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)सुरेश कुमार मौर्य एवं पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान गन्ना लदी वाहनों पर कार्य वाही की गई। आरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार मौर्य के संरक्षण में पीटीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,नगर पुलिस के साथ 11 ओवर लोड वाहनों का चालन किया गया। वही हर्रैया में दो ट्रक सीज कर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पांच का चालान किया गया।

शुक्रवार को पीटीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव टीम के साथ कलवारी -बस्ती रोड पर ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर गन्ना लदी वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। ओवर लोड वाहनों के चालकों में हड़कंप मच गया। बड़े बड़े ट्राले में तय मानक से अधिक गन्ना लादकर चलते हैं जो राहगीरों के लिए भी खतरे का संकट बना रहता है कब कहां उलट जाय भरोसा नहीं।

अभियान के तहत दो ट्रैकों को उनके कागजात सही न पाए जाने पर सीज किए गए, तीन ट्रक और चार ट्रैक्टर ट्रॉली का चालान कर 2.04 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। परिवहन विभाग मुंडेरवा चीनी मिल के प्रबंधक के साथ गन्ना ढोने वाले वाहन स्वामियों एवं चालकों और किसानों को जागरूक किया गया कि निर्धारित क्षमता से अधिक अपने वाहन पर गन्ना न लादे । ट्रेलर एवं ट्रैक्टर ट्रॉली में बाडी से बाहर तथा ओवरहाईट न किया जाए।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि शीतलहर में दुर्घटना को रोकने के दृष्टि से वाहन में रेट्रो सिलेक्टिव टेप लगाना आवश्यक है,अगर ऐसी कोई वाहन पाई जाती है तो उसके खिलाफ चालान और सीज की कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!