
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। कानपुर हनी ट्रैप मामला: पुलिस सिपाही रियाज गिरफ्तार, करोड़ों की जबरन वसूली का खुलासा।।
06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
कानपुर ।। उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हनी ट्रैप के जरिए जबरन वसूली करने वाले गिरोह में शामिल रावतपुर थाना क्षेत्र के सिपाही रियाज उर्फ रियाजउद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिपाही युवतियों के साथ मिलकर कारोबारियों और आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलता था। कानपुर के कई कारोबारी इस गिरोह के निशाने पर थे। इस गिरोह की महिला सदस्य के मोबाइल से पुलिस को सिपाही की चैट भी मिली, जिसमें उसने कई कारोबारी के नंबर और इंस्टाग्राम आईडी शेयर किए थे।
⭐ सिपाही का प्रोफाइल और गिरफ्तारी—
रियाज उर्फ रियाजउद्दीन 2006 बैच का यूपी पुलिस में तैनात सिपाही है। वह 2023 तक आगरा में पोस्टेड था और दो साल पहले उसका ट्रांसफर कानपुर हुआ। डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। कमला नगर पुलिस ने चार दिसंबर को मैनपुरी की युवती और उसके साथी बाह के गणेश को गिरफ्तार किया था। युवती ने रियाज और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवेश भारतद्वाज से मुलाकात कराई थी।
⭐ गिरोह की कार्यप्रणाली—
गिरोह के सदस्य आर्थिक रूप से संपन्न लोगों और कारोबारियों के नंबर और सोशल मीडिया आईडी जुटाते थे। युवती इन लोगों को जाल में फंसाकर होटलों में ले जाती और मोबाइल एप से अश्लील वीडियो बनाकर गिरोह को भेजती थी। इसके बाद गिरोह जाल में फंसे लोगों से लाखों रुपये वसूलता था। युवती को वसूली के 25 प्रतिशत हिस्से का पैसा दिया जाता था। गिरोह का मुखिया प्रवेंद्र था और सिपाही रियाज उसे संरक्षण प्रदान करता था।
⭐ सिपाही की चैट से खुला सच—
पुलिस ने युवती के व्हाट्सएप चैट की जांच में पाया कि रियाज ने कानपुर के एक कारोबारी का नंबर और नाम देकर युवती से संपर्क करने को कहा था। डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि गिरोह के अन्य दो सदस्य प्रवेंद्र और प्रवेश भारद्वाज की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। यह मामला कानपुर में हनी ट्रैप और जबरन वसूली के गिरोह की गंभीरता को दर्शाता है और पुलिस अब पूरी ताकत से गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ने में जुटी है।























