
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। अनियमितता पर खाद-बीज की दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित।।
07 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
बस्ती।। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बीआर मौर्या ने शुक्रवार को खाद-बीज की कई दुकानों को निरीक्षण किया। अनियमितता मिलने पर दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया। एक दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। इससे अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
जिला कृषि अधिकारी ने सबसे पहले बहादूपुर कृषि उत्पादन समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोपराइटर उपलब्ध स्टॉक व वितरण की जांच में उपस्थित नहीं हुए। प्रतिष्ठान भी बंद था। उन्होंने बताया कि दूरभाष पर संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं दिया गया। संबंधित विक्रेता का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
इसके बाद जय किसान खाद व बीज भंडार कुदरहा भी दुकानदार मौके पर उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में स्टॉक सत्यापन व वितरण की जांच नहीं हो पाई। इस दुकान का भी लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। कृभको के कृषक भारती सेवा केंद्र कलवारी पर किसानों में उर्वरक विक्रय करते हुए पाया गया। भौतिक स्टॉक व पोस स्टॉक बराबर मिला।
अमित किसान सेवा केंद्र अमोढ़ा तथा चौधरी खाद भंडार जोगिया जूदही कुईया सल्टौआ का निरीक्षण किया गया। स्टॉक और भौतिक स्टॉक बराबर पाया गया, मगर स्टॉक बोर्ड पर मूल्य नहीं लिखे गए थे। संबंधित विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है।





















