उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊसिद्धार्थनगर 

।। धर्मसिंहवा नगर पंचायत में कार्यालय में कुर्सियां खाली, अधिकारी-कर्मचारी नदारद।।

।। हालांकि, अवर अभियंता का कक्ष खुला था, जहां एक कर्मचारी अपना काम कर रहा था।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।।‌ईओ समेत कई कर्मी को 11 बजे तक नहीं पहुंचे: धर्मसिंहवा नगर पंचायत में कार्यालय में कुर्सियां खाली, अधिकारी-कर्मचारी नदारद।।

24 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी (ईओ) समेत कई कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं।  पड़ताल में सामने आया कि ईओ और अन्य कर्मी सुबह 11 बजे तक अनुपस्थित रहे, जिससे नगर और वार्ड की समस्या लेकर आने वाले फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पड़ताल में सुबह 10:30 बजे धर्मसिंहवा नगर पंचायत कार्यालय पहुंची। इस दौरान चेयरमैन और ईओ के कक्ष बंद मिले। 10:45 बजे लिपिक कार्यालय में झाड़ू लग रहा था और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। हालांकि, अवर अभियंता का कक्ष खुला था, जहां एक कर्मचारी अपना काम कर रहा था।

पड़ताल के लगभग आधे घंटे बाद, सुबह 11:05 बजे ईओ आशुतोष ओझा कार्यालय पहुंचे। उनके पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद बचे हुए कर्मचारी भी कार्यालय आना शुरू हो गए। इस मामले को लेकर ईओ आशुतोष ओझा से देर से पहुंचने और नियमित रूप से कार्यालय न आने के आरोपों पर सवाल किया, तो उन्होंने हमेशा की तरह पुराना बयान दोहराया। ईओ ने बताया कि वे सुबह 9 बजे कलेक्ट्रेट में एक बैठक में थे और वहीं से आ रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय आते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!