उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊ

।। पुराने खडन्जे को उखाड़कर उसी ईंट से पुनः खडंजा लगाकर मनरेगा को चपत लगाने की तैयारी।।

।। कुदरहा रैनिया प्रधान ने ढूँढ़ा विकास का नायाब तरीका।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

  कुदरहा – बस्ती ।। चुनावी सीजन में रैनिया प्रधान ने ढूँढ़ा विकास का नायाब तरीका। पुराने खडन्जे को उखाड़कर उसी ईंट से पुनः खडंजा लगाकर मनरेगा को चपत लगाने की तैयारी।

📢 मस्तराम के घर से विनोद के खेत तक खड़ंजा एवं मिट्टी कार्य में अनियमितता।

06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

       बीडीओ कुदरहा के संरक्षण में ब्लाक में लूटपाट जारी , सरकारी मंशा फेल। या तो जिम्मेदार हैं भ्रष्टाचार में शामिल या फिर रुकना चाहिए भ्रष्टाचार। मनरेगा के जनपदीय मुखिया डीसी मनरेगा को दिखता ही नहीं मनरेगा भ्रष्टाचार। नोटिस काटने तक ही डीसी मनरेगा अपने आप को मानते हैं जिम्मेदार। जिम्मेदारों की सुस्ती से दर्जनों रिकवरी के मामले न्यायालय में हैं लंबित।

📢 आरती के खेत से रसूलपुर सरहद तक पटरी मरम्मत कार्य में भी पुराना फोटो साइट पर अपलोड।

ग्रामीणों के मुताबिक पोर्टल पर फोटो अलग जमीनी हकीकत और अपलोड तस्वीरें नहीं खा रहीं मेल। मनरेगा भ्रष्टाचार जिम्मेदारों के अतिरिक्त आय का बना जरिया। शिकायतों को सुलझाने के बजाय, शिकायतकर्ताओं को समझाने में उलझे जिम्मेदार। मामले को संज्ञानित कराने के बाद ग्राम पंचायत रैनिया का रुक पायेगा भ्रष्टाचार ? बना अहम प्रश्न।

विकास खण्ड कुदरहा की ग्राम पंचायत रैनिया में खड़ंजा निर्माण व पटरी मरम्मत कार्य से जुड़ा मामला

Back to top button
error: Content is protected !!