
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती जिले में गाँजा माफियाओ से जुड़ा मामला। अभी भी इन स्थानों पर सक्रिय है गाँजा तस्कर। बस्ती जिले के छावनी थाना के विक्रमजोत सहित अन्य इलाकों में पुलिस की शह पर बेचा जाता है गाँजा।।
🚨पुरानी बस्ती क्षेत्र में हड़िया, चमनगंज, और हनुमानगंज में तेजी से फल फूल रहा अवैध गांजा व स्मैक व्यवसाय 🚨
🔥 हर्रैया थाना क्षेत्र बना नशे का अड्डा, गांजा,चरस,अफीम का कारोबार चरम पर।
07 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
हरैया बस्ती ।। पुलिस के संरक्षण में खुलेआम बिक रहा नशा, कानून बना तमाशबीन। हर्रैया व महूघाट, मुरादीपुर में गांजे,अफीम की बिक्री, बच्चों तक पहुंच रहा जहर। महूघाट चौराहे पर नशे का अड्डा, पुलिस की रहनुमाई में फलफूल रहा धंधा। नशे से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ियां, मगर जिम्मेदारों की नहीं टूट रही नींद। जब रक्षक ही बनें भक्षक, तो न्याय की उम्मीद किससे? खड़ा हो रहा सवाल।
🔥 लाखों की कमाई में हिस्सेदार बन चुकी पुलिस, कार्रवाई की उम्मीद बेकार।
जनता में व्याप्त भारी आक्रोश, लेकिन खौफ के साए में दबी हुई आवाजें। क्या प्रशासन जागेगा या नशे का खेल यूं ही चलता रहेगा?ये तस्कर बस्ती ही नही गोंडा बॉर्डर और अयोध्या बॉर्डर के अंदर भी कर रहे है गाँजा तस्करी का कार्य।
बस्ती जिले के हरैया और परशुरामपुर में गाँजा तस्कर सक्रिय।परशुरामपुर और हरैया के गाँजा तस्करों के नाम आया सामने। हर्रैया और परसरामपुर में दीपक चौहान और सुभाष गौतम नाम का गाँजा तस्कर सक्रिय । अपने गुर्गों ने बेचवता है गाँजा।
पुलिस की मिली भगत के कारण हरैया और परशुरामपुर में बिक रहा है गाँजा। कप्तानगंज थानां के तेलियाडीह सहित अन्य जगहों पर बिक रहा गाँजा
मुंडेरवा थाना क्षेत्र में 3 जगहों पर बिक रहा अवैध गांजा ।कोतवाली थाना के जिगिना के पास कानी नाम से फेमस महिला बेच रही है गाँजा, कई बार जा चुकी है जेल भी। अगर कभी पुलिस पकड़ती भी है तो में सरगना को नही उसके चेलो को। मेन सरगना पर नही होती पुलिस की कोई कार्यवाही।





















